India news (इंडिया न्यूज़), Himachal high court: हिमाचल प्रदेश में उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर उठा-पटक चल रही है। इसी बीच बीजेपी की तरफ से उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। जिस पर हाईकोर्ट की तरफ से गुरुवार के सुनवाई की गई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उप मुख्यमंत्री के समेत छह संसदीय सचिवों को नोटिस जारी किया है और जवाब तलब भी किया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 19 मई को निर्धारित की है।
- प्रदेश के उप मुख्यमंत्री की नियुक्ति को कोर्ट में चुनौती
- बीजेपी की तरफ से हाईकोर्ट में दी गई चुनौती
- हाईकोर्ट में नोटिस जारी कर किया तलब
- मामले की अगली सुनवाई 19 मई को होगी
इससे पहले भी दी जा चुकी है चुनौती
आपको बता दें कि इससे पहले भी कल्पना बनाम हिमाचल सरकार और पीपल फॉर रिसपांसिबल गवर्नेंस बनाम हिमाचल सरकार के मामले में भी छह मुख्य सचिवों की नियुक्ति को चुनौती दी जा चुकी है। अदालत ने सभी मामलों की सुनवाई को एक साथ करने के लिए निर्धारित की है।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री की नियुक्ति को चुनौती
बीजेपी नेता सतपाल सत्ती की तरफ से सीपीएस के अलावा हिमाचल के उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर भी चुनौती दी जा चुकी है। याचिका में कहा गया है कि उप मुख्यमंत्री की शपथ एक मंत्री के रुप में हुई थी, लेकिन बाद में उन्हें प्रदेश का उप मुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया है जो कि असंवैधानिक है।
इसे भी पढ़े- IPL 2023: 10 साल धर्मशामा स्टेडियम में नजर आएंगी अभिनेत्री प्रिटी…