India news (इंडिया न्यूज़), Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। प्रदेश में मंडी के बाद शिमला में स्वास्थ्य सुविधा क्षेत्र में ड्रोन की सेवाएं लेने की तैयारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन के माध्यम से सूचीबद्ध की गई निजी कंपनियों से इस तरह की सेवाएं लेने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी जल्द ही जांच के लिए ड्रोन से सैंपल उठाएं जाएंगे। इसके लिए क्वार्ड, हैक्जा, ओक्टा और वीटॉर कॉप्टर ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। प्रदेश सरकार की तरफ से पूरे प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं में ड्रोन की सेवा लेने का फैसला लिया है।
अब शिमला में भी उपलब्ध होगी ड्रोन सेवा
ड्रोन से सैंपल लेने की सेवा सबसे पहले मंडी में शुरू की गई थी, जो सफल रहा। अब इस दूसरे चरण में राजधानी शिमला में भी शुरू करने की योजना है। स्वास्थ्य विभाग जांच के लिए सैंपल को लेने के लिए वीडॅाल ड्रोन का इस्तेमाल करेगा। ये ड्रोन लंबी दूरी तय करने में सक्षम है। यह करीब 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।
इस ड्रोन की गति होती है तेज
इस ड्रोन की गति जमीन से उड़ते समय साधारण रहती है और आसमान में पहुंचने पर यह प्लेन की तरह उड़ने लगता है और लंबी दूरी तय करने में सक्षम है। हालांकि इसकी लैंडिंग ड्रोन की तरह ही होती है। इसमें बैटरी भी कम लगती है। जिला शिमला में चार तरह के ड्रोन का प्रयोग किया जाएगा। शिमला जिले के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने से स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाना कठिन हो जाता है। इस स्थिति में उस इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ऐसी योजना शुरू की गई है। इस योजना के शुरू होने से मरीजों को दूरदराज के अस्पतालों में जाने की जरुरत नहीं होगी।
इसे भी पढ़े- किंग चार्ल्स का हुआ राज्याभिषेक, पहनाया गया ब्रिटेन के राजा का…