Tuesday, May 30, 2023
HomeशिमलाHoliday special train: हॉलीडे स्पेशल ट्रेन पहुंची शिमला, पहले दिन हुई 50...

Holiday special train: हॉलीडे स्पेशल ट्रेन पहुंची शिमला, पहले दिन हुई 50 फीसदी बुकिंग

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Holiday special train, शिमला: कालका शिमला हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो गया। पहले दिन ट्रेन में 20 फीसदी बुकिंग के साथ शिमला पहुंची। ट्रेन में पहले दिन अच्छी बुकिंग होने रेलवे के अधिकारी काफी उत्साहित नजर आए। हॉलीडे स्पेशल दोपहर 1:05 पर कालका से रवाना हुई और शाम 7:30 बजे शिमला पहुंची। सोमवार सुबह 9:20 बजे गाड़ी संख्या 04506 शिमला से कालका के लिए रवाना होगी और 3:50 पर कालका पहुंचेगी। अनरिर्जव मेल एक्सप्रेस श्रेणी के चलते इस गाड़ी में बुकिंग की सुविधा नहीं है। ट्रेन पर यात्रा करने के लिए काउंटर से ही टिकट मिलेगा।

  • हॉलीडे स्पेशल ट्रेन पहुंची शिमला
  • ट्रेन में हुई 50 फीसदी बुकिंग
  • रेलवे के अधिकारी हुए उत्साहित

अतिरिक्त हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाने पर विचार

सैलानियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रबंधन ने मई के पहले सप्ताह में एक अन्य हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाने पर भी विचार किया जा रहा है। समर टूरिस्ट सीजन के चलते कालका से शिमला आने वाली गाड़ियों में लंबी वेटिंग चल रही है। इन दिनों कालका-शिमला के बीच रेल मोटरकार समेत 6 गाड़ियां चल रही हैं जिनमें रेल मोटरकार (22453) शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस (52451), हिमालयन क्वीन (52455) एक्सप्रेस (52453) कालका शिमला एक्सप्रेस (52459) कालका शिमला एक्सप्रेस (52457) शामिल है।

कालका-शिमला रेलमार्ग पर चल रही हैं टॉय ट्रेनें

कालका-शिमला रेलमार्ग पर टॉय ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेनें 3:30 बजे कालका-शिमला पैसेंजर, 5:25 बजे रेल मोटर कार, 5:45 बजे शिवालिक डीलक्स , 6:20 बजे कालका-शिमला एक्सप्रेस, 7 :00 बजे विस्ताडोम, 12:10 बजे कालका शिमला हिमालयन क्वीन से रवाना होती हैं। ये ट्रेन जुलाई महीने की शुरुआत तक कालका-शिमला रेलमार्ग पर चलेगी। पर्यटकों की संख्या को देखते को देखते हुए ट्रेन का संचालन आगे भी किया जा सकता है। ट्रेने में चार जीएस कोच है, जरुरत पड़ने पर अन्य कोच को भी जोड़ा जा सकता है।

इसे भी पढ़े- Amritpal singh: अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद हिमाचल की सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा, जारी हुआ अलर्ट

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular