India news (इंडिया न्यूज़), J P Nadda, दिल्ली: बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J P Nadda) से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की। इस दौरान संजय टंडन और जगत प्रकाश नड्डा (J P Nadda) के बीच हिमाचल, हरियाणा, पंजाब एवं उत्तर क्षेत्र की राजनीतिक स्थितियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर भाजपा से प्रभारी संजय टंडन ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J P Nadda) को अपनी पुस्तक सनरेज फॉर वेडनेसडे भी भेंट की।
संजय टंडन ने कहा कि ये हम सबके लिए हर्ष का विषय है कि 30 मई, 2023 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार अपने 9 वर्ष पूरा कर रही है। इस अवसर पर 1 जून से 30 जून 2023 तक भाजपा संगठन की तरफ से विभिन्न कार्यक्रम सभी जिला, मंडल, शक्ति केन्द्र एवं बूथ स्तर पर आयोजित किए जाएंगे साथ ही लोकसभा क्षेत्रों में विशेष महा जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा।
केंद्र सरकार नए भारत के सपने को कर रही है साकार
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार गरीब, शोषित एवं वंचितों के कल्याण हेतु समर्पित है। जहां देश का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ़ रहा है, वहीं हम सब देश को सांस्कृतिक विरासत की प्राथमिकता के आधार पर प्रतिस्थापित होते हुए देख रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार आधारभूत संरचना को मजबूत करते हुए नए भारत के सपने को साकार कर रही है।
देश भर में चलाया जाएगा जनसंपर्क अभियान
इस अभियान के अंतर्गत पूरे देश में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क, वरिष्ठ कार्यकर्ता संपर्क जैसे लोकसभा, विधानसभा एवं बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनके माध्यम से मोदी सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
इसे भी पढ़े- Himachal Pradesh: हिमाचल में फिर से हुआ दर्दनाक हादसा, खाई…