Wednesday, June 7, 2023
HomeशिमलाMC Shimla Election: बीजेपी ने मारी कांग्रेस के किले में सेंध ,...

MC Shimla Election: बीजेपी ने मारी कांग्रेस के किले में सेंध , मीना चौहान बीजेपी में शामिल

- Advertisement -

MC Shimla Election: हिमाचल प्रदेश में शिमला नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रदेश कांग्रेस के किले में सीधी सेंध मारी है। कांग्रेस पार्टी का जानी-मानी नेत्री मीना चौहान मीनू ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बता दे कि मीना चौहान ने बीजेपी मुख्यालय दीपकमल चक्कर में बीजेपी पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल विशेष रूप में उपस्थित रहे।

  • शिमला नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका
  • मीना चौहान बीजेपी में शामिल
  • भराड़ी बोर्ड से मिला पार्षदी का टिकट

मालूम हो कि मीना चौहान कांग्रेस की बड़ी नेत्रियों में से एक मानी जाती है, जिस प्रकार से उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है, इससे कांग्रेस पार्टी को करारा झटका लगा है। माना जाता है कि मीना चौहान शिमला से विधायक हरीश जनार्था की करीबी है और इनका में शामिल होना कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है।

पीछले चुनाव में मात्र 20 वोट से हारी थी

कांग्रेस नेत्री शिमला के भराड़ी वार्ड से नाता रखती है और पूर्व में नगर निगम चुनाव 2017 में मीना निर्दलीय चुनाव लड़ी थी। इस चुनाव में वो 20 से कम वोटों से हारी थी। अभी कांग्रेस पार्टी की सरकार को बने 3 महीने भी नहीं हुए हैं और पार्टी में गुटबाजी दिखाई दे रही है

मीना चौहान को भराड़ी बोर्ड से मिला पार्षदी का टिकट

बता दे कि आज नगर निगम 2023 के चुनाव में बीजेपी ने मीना चौहान को भराड़ी बोर्ड से बीजेपी के पार्षद की टिकट दे दी है ।इससे भराड़ी बोर्ड में और रोचक मुकाबले की संभावना है, जहां अभी तक वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी अच्छे मतों से जीतने का अनुमान लगा रहे थे, वही मीना चौहान को भाजपा की टिकट मिलने से मुकाबला कठिन होने वाला है।

ये भी पढ़ें- MC Shimla Election: शिमला नगर निगम चुनाव में बीजेपी के 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किए, बीजेपी चुनाव प्रभारी ने कांग्रेस पर किया जुबानी हमला

RELATED ARTICLES

Most Popular