Thursday, June 1, 2023
HomeशिमलाMC Shimla Election: नगर निगम चुनावों के लिए 109 उम्मीदवारों ने भरा...

MC Shimla Election: नगर निगम चुनावों के लिए 109 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, 21 अप्रैल को होगी नाम वापसी

- Advertisement -

MC Shimla Election: शिमला नगर निगम चुनावों के नामांकन की आज आखरी तारीक रही। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और आजाद उम्मीदवारों के कुल 109 नामांकन प्राप्त हुए हैं। एआरओ नगर निगम राहुल चौहान ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कल इन नामांकनों की छंटनी की जाएगी। 21 अप्रैल को नाम वापसी होगी। इस दिन 3 बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची चुनाव चिन्हों के साथ जारी कर दी जाएगी।

किस-किस पार्टि ने कितने नामांकन भरें

वहीं नगर निगम चुनाव पर आम आदमी पार्टी की ओर से 21 नामांकन किया है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की ओर से 35 नामांकन और कांग्रेस की ओर से 34 नामांकन प्राप्त हुए हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 4 नामांकन और अन्य प्रत्याशियों के 15 नामांकन चुनाव आयोग को प्राप्त हुए हैं। नामांकन के पहले दिन 13 अप्रैल को कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। वहीं 17 अप्रैल को 22 और 18 अप्रैल को 87 नामांकन प्राप्त हुए हैं। इसके चलते बीजेपी के 35 नामांकन हैं। छंटनी के दौरान इसमें से एक नामांकन ही मान्य होगा। यदि पहला नामांकन सही पाया जाता है तो दूसरा अपने आप रिजेक्ट हो जाएगा। बीजेपी की ओर से कृष्णागनर वार्ड में एक व्यक्ति ने दो नामांकन भरे हैं। एक व्यक्ति तीन नामांकन भर सकता है।

शिमला नगर निगम के 4 मई को परिणाम होगे घोषित

बता दे कि नगर निगम शिमला चुनाव के लिए 2 मई के दिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। नगर निगम शिमला चुनाव में के परिणाम 4 मई को सामने आएगें। जारी अधिसूचना के मुताबिक, 6 मई तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। मालूम हो कि नगर निगम शिमला के चुनाव करीब एक साल की देरी से हो रहे हैं। पूर्व नगर निगम का कार्यकाल जून 2022 में खत्म हो चुका है. यह चुनाव पिछले साल जून में होने थे, लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से चुनाव करीब एक साल तक टल गए।

ये भी पढ़ें- MC Shimla Election: नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन उपायुक्त कार्यालय पहुंचे प्रत्याशी, नगर निगम को लेकर सभी पार्टियों ने एक दूसरे पर निसाना साधा

RELATED ARTICLES

Most Popular