Friday, June 2, 2023
HomeशिमलाMega Highway: हिमाचल में होगा मेगा हाईवे का निर्माण, छावनियों को जोड़ने...

Mega Highway: हिमाचल में होगा मेगा हाईवे का निर्माण, छावनियों को जोड़ने का प्लान

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Mega Highway, ऊना: हिमाचल प्रदेश में मेगा हाईवे (Mega Highway) बनाने की योजना तैयार की गई है। इस मेगा हाईवे (Mega Highway) से हिमाचल की सैन्य छावनियों को पंजाब की छावनियों से जोड़ने का प्लान है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। निजी एजेंसी की तरफ से ऊना जिले में सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है। एनएचएआई की तरफ से 70 किमी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्गो को मेगा हाईवे (Mega Highway) बदला जाएगा। इस मेगा हाईवे की चौड़ाई 90 फीट रखी जाएगी।

इस मेगा हाईवे (Mega Highway) के बन जाने से सैन्य सामग्री को जे जाने में भी सुगमता होगी। इसकी क्षमता इतनी होगी कि जरूरत पड़ने पर हवाई जहाज को भी उतारा जा सके। इस मेगा हाईवे को फोरलेन की तरह चौड़ा बनाया जाएगा, इससे स्थानीय लोगों के अलावा अंबाला छावनी से सेनाओं का संपर्क पठानकोट सहित कई छावनियों से होगा।

सर्वे का काम हुआ शुरू

इस मेगा हाईवे (Mega Highway) के निर्माण के लिए ऊना और हरोली विधानसभा क्षेत्रों के मार्गों पर निजी एजेंसी की तरफ से सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। ऊना से नंगड़ा मार्ग पर टीम सर्वे का काम कर रही है। सर्वे कर रहे प्रतिनिधियों के अनुसार इस मार्ग की चौड़ाई 35 फीट के करीब है। मेगा हाईवे बनने पर इसकी चौड़ाई को 90 फीट कर दिया जाएगा। मेगा हाईवे (Mega Highway) को फोरलेन मार्ग की तरह बनाया जाएगा। आगे चलकर इस हाईवे को चंडीगढ़ और पठानकोट हाईवे से जोड़ दिया जाएगा।

भारतमाला के अंतर्गत पूरा होगा प्रोजेक्ट

आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट को भारतमाला के अंतर्गत पूरा किया जाएगा। शिमला से मैहतपुर, रायपुर सहोड़ा की तरफ हाईवे को बनाने पर विचार किया जा रहा है। मेगा हाईवे को टाहलीवाल, हरोली और पंडोगा के मार्गों से ले जाने हुए होशियारपुर पंजाब तक पहुंचाने की योजना है। टाहलीवाल क्षेत्र में मार्ग पर निजी कंपनी के प्रतिनिधि सर्वे का काम पूरा कर चुके हैं।

इसे भी पढ़े- HRTC Delhi-Leh Route: लेह-दिल्ली रूट पर दो जून से शुरू होगा…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular