Thursday, June 1, 2023
HomeशिमलाShimal: आसमानी बिजली गिरने से दो मंजिला इमारत जल कर हुआ राख

Shimal: आसमानी बिजली गिरने से दो मंजिला इमारत जल कर हुआ राख

- Advertisement -

India News(इ़डिया न्यूज़), शिमला: राजधानी शिमला के जाखू मंदिर के समीप बीती देर रात करीब 12 बजे दो मंजिला इमारत जल कर राख हो गई बताया जा रहा है की यह हादसा आसमानी बिजली गिरने के कारण पेश आया। हालाकि इस भवन में कोई रहता नही था इस लिए कोई जानी नुकसान नही हुआ है।

वहीं अग्निशमन वाहन सड़क खराब होने की वजह से डेढ़ घंटा लेट पहुची

बताया जा रहा है की सड़क ना होने के कारण अग्निशमन वहां मौके पर जल्दी भी पहुंच पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सडक का काम 2013 में किया गया था उसके बाद आज तक लगभग 10 सालों में इस सडक की सुध नहीं ली, लोग बार बार 10 सालों से अपने पार्षद से इस सडक कि मरम्मत करने की मांग करते आ रहे हैं पर किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular