Wednesday, June 7, 2023
HomeशिमलाShimla fire: शिमला में एसपी-सीएम सिक्योरिटी के सरकारी आवास में लगी भीषण...

Shimla fire: शिमला में एसपी-सीएम सिक्योरिटी के सरकारी आवास में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

- Advertisement -

Shimla fire: राजधानी शिमला के बालूगंज थाना अंतर्गत एडवांस स्टडी के पास एसपी-सीएम सिक्योरिटी के सरकारी आवास में आग लग गई, जिससे लाखों का नुकसान हो गया। यह आग रविवार रात को लगी। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर दमकलों ने करीब तीन घंटे तक आग को बुझाने के लिए कड़ी की, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से करीब 15 लाख के नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि किसी प्रकार की जानहानि नहीं हुई।

  • हिमाचल की राजधानी शिमला में लगी आग
  • एसपी-सीएम सिक्योरिटी के सरकारी आवास में लगी आग
  • लाखों के नुकसान का अनुमान

तीन घंटे बाद आग पर पाया गया काबू

बालूगंज अग्निशनम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक एडवांस स्टडी चौक के पास बुर्ज कॉटेज में रात करीब 2 बजे आग लगी। आग बुझाने के लिए बालूगंज के अलावा माल रोड और छोटा शिमला से भी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। तीन फायर टेंडरों की मदद से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

लाखों रुपए का नुकसान

बालूगंज अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निकांड में 15 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। वहीं, जबकि 30 लाख की संपति को जलने से बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं होने पाई है।

इसे भी पढ़े- Benefits Of Rudraksh: ये लोग गलती से भी न पहने रुद्राक्ष, जानिए पहनने का तरीका

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular