Wednesday, June 7, 2023
HomeशिमलाShimla news: उपायुक्त कार्यालय के बाहर वामपंथी संगठनों का प्रदर्शन, बृजभूषण सिंह...

Shimla news: उपायुक्त कार्यालय के बाहर वामपंथी संगठनों का प्रदर्शन, बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Shimla news, शिमला: बीजेपी सांसद व कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर देशभर में विपक्षी दल व कई अन्य संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों से पहलवानों का धरना जारी है। पहलवानों का समर्थन करने के लिए कई पार्टियों के नेता भी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचे थे। वहीं, आज शिमला में वामपंथी संगठनों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस पहलवानों के साथ कर रही है दुर्व्यवहार

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेश सचिव फालमा चौहान ने कहा कि महिला पहलवान लंबे समय से धरने पर बैठी है। बीजेपी सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है लेकिन बेटियों के साथ हो रहे शोषण को देख नहीं पा रही हैं। धरने पर बैठे पहलवानों के साथ केंद्र सरकार की पुलिस दुर्व्यवहार कर रही है।

बीजेपी दोषियों को बचा रही है- फालमा चौहान

हरियाणा में भी बीजेपी सरकार के मंत्री महिला के साथ यौन शौषण करते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। बीजेपी सरकार दोषियों पर कार्यवाही न कर दोषियों को बचा रही है। इसके खिलाफ जनवादी महिला समिति, किसान सभा, सीटू, हिमाचल किसान सभा, डीवाईएफआई, एसएफआई व दलित शोषण मुक्ति मंच रोष व्यक्त कर कार्यवाही की मांग कर रहा है।

इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: महिलाओं के विरुद्ध बढ़ती हिंसा को लेकर राष्ट्रपति को भेजा…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular