इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh : शिमला में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हिमाचल पथ परिवहन की बस जिले की तहसील कोटखाई में देवगढ़ की एक खाई में जा गिरी। ये बस अपना सफर तय करते हुए जरई से ठियोग की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 8 बजे के करीब बेऊन के निकट हुआ। हादसे के दौरान 15 लोगों के घायल होने की खबर मिली है। घायलों को बस से निकालने के बाद तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
सड़क के धंसने की वजह से पलटी बस
जानकारी मिली है कि, बस को दुर्घटनाग्रस्त होते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत ही बचाव और राहत कार्य करना शुरू किया। पुलिस को हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान भी दर्ज किए हैं।
बताया जा रहा है कि, हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सड़क के धंसने की वजह से पलट गई थी। बस के पलटते ही बस के अंदर सवार 15 यात्री घायल हो गए हैं। ये हादसा वीरवार की सुबह हुआ है। हादसे की सूचन मिलने के बाद यात्रियों को बस के भीतर से निकाल कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद अभी तक किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।