Thursday, June 1, 2023
HomeसिरमौरHimachal news: सिरमौर गोरखा एसोसिएशन ने नाहन में मनाया अपना 53वां अधिवेशन

Himachal news: सिरमौर गोरखा एसोसिएशन ने नाहन में मनाया अपना 53वां अधिवेशन

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal news, सिरमौर: सिरमौर जिला गोरखा एसोसिएशन ने आज नाहन में अपना 53वां अधिवेशन आयोजित किया। इसमें जिला भर से गोरखा लोगो ने भाग लिया। इस समारोह में शिक्षा, समाजसेवा सहित अन्य सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान भी दिया गया। इसके अलावा अधिवेशन में गोरखा लोगों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गयी। एसोसिएशन के अध्यक्ष खेम बहादुर थापा ने बताया कि यह उनका सालाना कार्यक्रम होता है जिसमें गोरखा को आ रही विभिन्न समस्याओं पर भी मंथन किया जाता है।

  • सिरमौर गोरखा एसोसिएशन ने मनाया अधिवेशन
  • एसोसिएशन का 53वां अधिवेशन
  • इस अधिवेशन में गोरखा की समस्याओं पर होता है मंथन

शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए युवाओं को किया गया सम्मानित

एसोसिएशन के अध्यक्ष खेम बहादुर थापा ने बताया कि गोरखा लोगो को हिमाचली सर्टिफिकेट बनवाने में काफी मुश्किलें आती है जबकि वो अर्से से यहां ही रह रहे हैं। अध्यक्ष खेम बहादुर थापा ने बताया कि आज शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए युवाओं को सम्मानित किया गया है और साथ ही सरकार से अनुरोध भी है कि उनकी समस्याओं पर अमल किया जाए ताकि उन्हें भी रोजगार इत्यादि में दिक्क्त न आये। इस अवसर पर समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।

इसे भी पढ़े- Himachal news: पूर्व सैनिक मोर्चा ने सरकार पर मांगों को अनसुना करने का लगाया आरोप

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular