Thursday, June 1, 2023
HomeसिरमौरHimachal politics: हर्षवर्धन चौहान बोले- प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए...

Himachal politics: हर्षवर्धन चौहान बोले- प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए सरकार कर रही नए प्रयास

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal politics, सिरमौर: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान आज अपने तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास पर नाहन पहुंचे। नाहन पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उद्योग मंत्री जनसमस्याएं भी सुनी। उसके बाद काला अम्ब में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के साथ निवेश व उद्योगपतियों की समस्याओं को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। हर्षवर्धन चौहान कल शिलाई क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जन समस्याएं सुनेंगे। सिरमौर प्रयास पर आज नाहन में उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। पिछली सरकार ने इन्वेस्टर मीट की, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। अब सरकार काला अम्ब, पोंटा, नालागढ़, ऊना में औद्योगिक विकास को लेकर प्रयासरत है।

निवेश बढ़ाने के लिए उद्योग प्रयासरत

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि निवेश बढ़ाने को लेकर उद्योग विभाग विशेष प्रयास कर रहा है ताकि निवेश बढ़ाया जा सके। उद्योगपतियों को भूमि की समस्या सामने आ रही है व धारा 118 की प्रक्रिया लम्बी रहती है इसलिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए स्थान चयनित किये जा रहे हैं।

चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें सरकार को अपना रचनात्मक सहयोग देना चाहिए। आज उन्हें शिक्षा की चिंता सता रही है जबकि उन्होंने अपने समय में केवल अपने चुनाव क्षेत्र पर ही ध्यान दिया। उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद परमार सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े- Himachal politics: विधायक डीएस ठाकुर ने बोले- पूर्व विधायक बीजेपी सरकार…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular