Friday, June 9, 2023
HomeसिरमौरNahan news: डाक विभाग ने बचत योजनाओं की ब्याज दरों में की...

Nahan news: डाक विभाग ने बचत योजनाओं की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़): Nahan news, नाहन: हिमाचल प्रदेश में डाक विभाग की योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। विभाग की तरफ से लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की जा रही है। ब्याज बढ़ोत्तरी के बारे में डाक विभाग के सोलन अधीक्षक RD पाठक ने जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजनाओें पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की गई है। इसमें किसान विकास पत्र सुकन्या समृद्धि योजना पीपीएफ योजना शामिल है।

उन्होंने बताया कि किसान विकास पत्र योजना के तहत 7.5% सुकन्या समृद्धि योजना में 8% और पीपीएफ में 7.1% ब्याज दी जा रही है। इसके अलावा डाक विभाग द्वारा बचत खाते पर भी 4% ब्याज दी जा रही है जोकि बैंकों के मुकाबले अधिक है। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।

महिलाओं के लिए शुरू की गई योजना

आरडी पाठक ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा वार्षिक बजट के दौरान महिलाओं के सम्मान में बचत योजना शुरू करने की बात कही गई थी जिसे देखते हुए डाक विभाग ने 2 वर्षों के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की है। जिसमें 7.5% ब्याज दी जा रही है।

सीनियर सिटीजन स्विंग स्कीम की लिमिट को भी 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख कर दिया गया है जिसका वरिष्ठ नागरिक लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह सभी योजनाएं देश के 1.59 लाख डाकघरों में उपलब्ध है। इन योजनाओं की जानकारी ग्राहक डाक विभाग की वेबसाइट से भी प्राप्त की जा सकती है।

इसे भी पढ़े- Benefits Of Mandukasana: रोजाना 5 मिनट मंडूकासन करने से महिलाओं को…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular