इंडिया न्यूज़ – नाहन:
Rajnish Kumar Announcement: जिला सिरमौर स्थित गुरुद्वारा श्री टोका साहिब सोसायटी के चुनाव 2022 के लिए 94 सदस्यों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। यह जानकारी उप-पंजीयक सभाएं एवं उपमंडल दंडाधिकारी नाहन रजनेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सोसायटी के चुनाव के लिए अंतिम सूची जारी करने से पूर्व समस्त सदस्य गण एवं आम जनता से दावे व आक्षेप आमंत्रित किए गए थे, जिनके सत्यापन के पश्चात गुरुद्वारा श्री टोका साहिब सोसायटी के चुनाव के लिए अंतिम सदस्यों की सूची तैयार कर दी गई। उप-मंडल दंडाधिकारी ने बताया कि जल्द ही गुरुद्वारा श्री टोका साहिब सोसायटी के चुनाव करवाए जाएंगे।
चुनाव के लिए जारी अंतिम सूची की प्रतिलिपि उपमंडल दंडाधिकारी कार्यालय नाहन से प्राप्त की जा सकती है।
Rajnish Kumar Announcement
Read More : Chief Minister Swavalamban Scheme: साधना ठाकुर ने कहा अब प्रदेश की सभी महिलाओं को मिलेगा 35 प्रतिशत अनुदान