Thursday, June 1, 2023
HomeसोलनHimachal news: सोलन के बद्दी में खुला मेडिक्योर पैथ लैब का सेंटर

Himachal news: सोलन के बद्दी में खुला मेडिक्योर पैथ लैब का सेंटर

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal news, बद्दी: हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने की दिशा में प्रदेश सरकार प्रयासरत है। सोलन जिले के बद्दी में डॅाक्टर कुलवंत ने हाउसिंग बोर्ड फेस-1 में मेडिक्योर पैथ लैब डायग्नोस्टिक सेंटर का विधिवत शुभारंभ किया। डा. कुलवंत ने बताया कि भारत में उनके मेडिक्योर लैब के लगभग 100 से ज्यादा सेंटर है, उसका एक सेंटर बद्दी में भी खोल दिया गया है।

  • सोलन के बद्दी में खुला मेडिक्योर पैथ लैब का सेंटर
  • भारत में मेडिक्योर लैब के लगभग 100 से ज्यादा सेंटर
  • रविवार तक शुगर व कोलेस्ट्रोल की जांच फ्री

डा. कुलवंत ने कहा कि बद्दी में अभी तक इस प्रकार का कोई भी लैब नहीं है। इस लैब के खुल जाने से यहां के लोगों के सभी प्रकार के टेस्ट होने लगेंगे। जिसकी रिपोर्ट दो से चार घंटे में उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा लैब के शुभारंभ के उपलक्ष्य में सभी लोगों के लिए रविवार तक शुगर व कोलेस्ट्रोल की जांच फ्री है। कोई भी व्यक्ति बिना पैसे के जांच करवा सकता है।

लैब में हर रविवार शुगर व कोलेस्ट्रोल की जांच फ्री होगी

उन्होंने बताया कि इस लैब में हर रविवार को शुगर व कोलेस्ट्रोल की जांच फ्री की जाएगी। इस मौके पर मार्केटिंग हैड दलीप, नरेंद्र, अजय, अनीश, सतीश, हरदीप, पार्वती, अंजली, शिवानी, सुखचैन, एकता, परमिंदर, राजेंद्र, पंकज, डा. अजय , राजेंद्र भल्ला व राहुल बैंसल मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर करने लिए…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular