Saturday, April 1, 2023
HomeSolanCounterfeit Medicines: चार महीने में बनाई 1 करोड़ रुपये की नकली दवाएं,...

Counterfeit Medicines: चार महीने में बनाई 1 करोड़ रुपये की नकली दवाएं, बड़ा खुलासा!

- Advertisement -

Counterfeit Medicines: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के बद्दी में नकली दवाइयां बनाने का मामला सामने आ रहा है। यह काला कारोबार करीब चार महीने से चल रहा था। जिसके चलते लगभाग एक करोड़ रुपये की नकली दवाएं बनाई गईं। जिन्हें यहां से उत्तर प्रदेश में बेचा जा रहा था।

यह भी पढ़े: Himachal Election 2022: एग्जिट पोल से खुश हो लें बीजेपी नेता, Congress बनाएगी सरकार : नरेश चौहान

बताया जा रहा है कि आगरा के मुख्य आरोपी मोहित बंसल के घर से दवाई बरामद की गईं है। जिसके चलते इन दवाओं की अभी पैकिंग होनी थी। इससे पहले ही इन्हें बरामद कर लिया गया। जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ हो रही है। जिसमें खुलासा हुआ है, कि उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी नकली दवाओं की सप्लाई की जाती है।

यह भी पढ़े: Govt Jobs Himachal: जेओए आईटी के 130, जूनियर अकाउंटेंट के 22 पद भरेगा HRTC

.आरोपियों से यूएसवी लिमिटेड की हाई कोलेस्ट्रोल

.स्ट्रोक के उपचार की दवा रोजी डे.

.सिपला कंपनी की एलर्जी की दवा मोंटेयर.

.इफ्का कंपनी की दर्द निवारक दवा जीरोडोल बरामद की गई हैं।

जानकारी मिली है कि पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी ने स्वीकार किया है,  कि वह चार महीनों से नकली दवाओं का कारोबार कर रहा था। इस मामले में सरकार भी प्राधिकरण के अधिकारियों से लगातार जांच रिपोर्ट ले रही है।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले पर कड़ा संज्ञान लिया है। सोमवार को सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने मुख्य सचिव सहित अन्य प्रतिवादियों से तीन हफ्ते में जवाब तलब किया है।
RELATED ARTICLES

Most Popular