Friday, June 2, 2023
HomeसोलनSolan news: नशे के खिलाफ कलगीधर ट्रस्ट बडू साहेब ने शुरू की...

Solan news: नशे के खिलाफ कलगीधर ट्रस्ट बडू साहेब ने शुरू की जन जागरण मुहीम

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Solan news, सोलन: हिमाचल प्रदेश में युवाओं को नशे से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों को शुरू किया गया है। युवाओं को नशे से दूर रखने व नशे के शिकार लोगों को इससे मुक्ति दिलाने के लिए अब सिरमौर के बडू साहेब के कलगीधर ट्रस्ट ने एक नई मुहीम शुरू की है। जिसके तहत सिरमौर और सोलन सहित अनेक स्थानों पर एटरनल यूनिवर्सिटी के नर्सिंग के विद्यार्थी नुक्क्ड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को नशे से बचने के बारे जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ ही वे नशे की गिरफ्त में आए लोगों को इससे मुक्ति पाने के बारे में भी समझा रहे हैं।

नशे की मुक्ति को लेकर आज नाहन में इस दल ने बाजार सहित मेडिकल कॉलेज परिसर में भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कैंंपेन की प्रभारी रुपिंदर कौर ने बताया कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशे के प्रचलन को देखते हुए बडू साहेब के कलगीधर ट्रस्ट ने यह अभियान शुरू किया है ताकि युवाओं को नशे से बचाया जा सके और जो लोग इसकी गिरफ्त में हैं उन्हें इससे मुक्ति के बारे जागरूक किया जा रहा है।

प्रदेश के कई जगहों पर शुरू किया गया अभियान

अभियान प्रभारी रुपिंदर कौर ने बताया कि बडू साहेब में नशा मुक्ति केंद्र भी स्थापित किया गया है जहां पर नशे को छुड़ाने का कार्य किया जाता है। इसीलिए उन्होंने यह अभियान शुरू किया है जो कि नाहन, पोंटा, सोलन इत्यादि में आयोजित हो रहे हैं और लोगों से नशे से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

नुक्कड़ नाटकों से लोगों को किया जा रहा है जागरूक

नशा मुक्ति सलाहकार पूजा ने बताया कि वो लोगों को समझा रहे हैं कि नशा कोई रोग नहीं है बल्कि मन की स्थिति है और इसका निदान किया जा सकता है। इसी उद्देश्य सेवो लोग गलियों, बाजारों में नुक्क्ड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े- J P Nadda: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular