Thursday, June 1, 2023
HomeसोलनPharma company: स्वास्थ्य मंत्री की चेतावनी, बोले- बार-बार सैंपल फेल होने पर...

Pharma company: स्वास्थ्य मंत्री की चेतावनी, बोले- बार-बार सैंपल फेल होने पर ब्लैक लिस्ट होगी फार्मा कंपनी

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Pharma company, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में दवाओं की बहुत सारी फार्मा कंपनियां (Pharma company) हैं। देश भर में हिमाचल को दवा के उत्पादन के केंद्र के रूप में देखा जाता है। इन फार्मा कंपनियों हुए दवाओं का उत्पादन देश के कई हिस्सों में जाता है। प्रदेश में एक साल में करीब 20 फार्मा कंपनियों के सैंपल होते हैं। इस पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि बार-बार सैंपल फेल होने पर कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दवाओं की गुणवत्ता से कोइ समझौता नहीं किया जाएगा।

  • हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने फार्मा कंपनियों को दी चेतावनी
  • बोले- बार-बार सैंपल फेल होने पर ब्लैकलिस्ट होगी कंपनी
  • मंत्री ने कहा कि दवाओं की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं

दवाओं के सैंपल फेल होने से धूमिल हो रही प्रदेश की छवि- स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे उद्योग भी हैं, जिनकी दवाओं के पांच से छह बार सैंपल फेल हो चुके हैं और कार्रवाई के नाम पर उनके खिलाफ नोटिस भी जारी किया जा चुका है। अब राज्य ड्रग विभाग को इन फार्मा कंपनियों के खिलाफ सख्ती से काम करने की जरुरत है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दवाओं के सैंपल होने से प्रदेश की छवि धूमिल हो रही है। प्रदेश सरकार इस पर कड़ा एक्शन लेगी।

सोलन में आयोजित हो रहा रोजगार मेला

सोलन में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने आयोजित हो रहे रोजगार मेले पर चर्चा के दौरान कहा कि इस मेले में कुल 2343 पदों के लिए साक्षात्कार होगा। प्रदेश के शिक्षित युवाओं के लिए इस मेले में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस रोजगार मेले में करीब 60 उद्योगों के भाग लेंगे की संभावना है इसलिए अधिक से अधिक संख्या में युवा इस रोजगार मेले में अपने पूरे डाक्यूमेंट के साथ पहुंचे।

इसे भी पढ़े- PS 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर अब भी शानदार…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular