India News, CSK vs MI: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार को आईपीएल 2023 का 49वां मुकाबला खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए इस मैच में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए और 6 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया। इस सीजन यह CSK की छठी जीत है और टीम के अब 13 अंक हो गए हैं।
मंबई के बल्लेबाजी रही फेल
बल्लेबाज नेहाल वढेरा को छोड़ दिया जाए तो मुंबई के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन आज काफी ज्यादा निराशाजनक रहा। नेहाल वढेरा ने एक अच्छी पारी खेलते हुए 64 रन बनाए। वहीं फॉम में चल रहे बल्लेबाज ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव भी टीम का कई खास सहारा नहीं बन पाए। पीछले मुकबाले में ईशान किशन की तूफानी पारी के बाद सबकी नजरें उन पर टीकी हुई थी, लेकिन वो एक चौका लगाकर सिर्फ 7 रन बनाते हुए चलते बनी। सुर्य कुमार भी इस पारी में मात्र 26 रन ही बना पाए। वहीं सबसे ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन कप्तान रोहित शर्मा का रहा। वो आए और शून्य पर ही चलते बने।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मथीषा पथिराना, महेश थीक्ष्णा, तुषार देशपांडे।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), , सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहाल वधेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अर्शद खान, कैमरून ग्रीन।