Thursday, June 1, 2023
HomeSportsIPL 2023: आज धर्मशाला में पंजाब किग्सं और दिल्ली के बीच होगा...

IPL 2023: आज धर्मशाला में पंजाब किग्सं और दिल्ली के बीच होगा मुकाबला

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), IPL 2023: धर्मशाला में 10 साल बाद 19 हजार दर्शक क्षमता वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल मैच होने वाला हैं। बता दें दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा पंजाब किंग्स का मैच। अब इस मैच को जीत कर हर हाल में पंजाब की टीम को अपनी जगह प्लेऑफ में पड़ेगी। हालांकि ये आईपीएल मैच 10 साल बाद होने वाला हैं जिसकी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएसशन प्रबंधन ने पूरी तरह तैयारियां कर ली हैं। वहीं मैच होने से पहले एसोसिएशन प्रबंधन ने बारिश के देवता इंद्रुनाग के दरबार में माथा टेका, ताकि मैच के दौरान मौसम साफ रहे।

दोनों ही टीमों ने मैच से पहले पसीना बहाया

बता दें आज इस मैच को देखने के लिए आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल भी  आएंगे। वहीं दोनों ही टीमों ने इस मैच से पहले मंगलवार यानी कल को अभ्यास वर्ग के दौरान जमकर पसीना बहाया। मैच का अभ्यास पंजाब की टीम ने सायं 4:30 बजे शुरू किया, जबकि प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खो चुकी दिल्ली की टीम 6:30 बजे स्टेडियम पहुंची।

सज चुका है अब एचपीसीए स्टेडियम

बता दें इस सीजन के 64वें और 66वें आईपीएल मैच के लिए स्टेडियम सज चुका है। चारों ओर से मैदान को हार्डिंग और एलईडी से सजाया गया है।  स्टेडियम के आसपास  में  सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 1,200 जवानों की तैनात किया गया।

ये भी पढ़ें- Himachal: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, बोले- 2024 में तय है नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना

RELATED ARTICLES

Most Popular