Friday, June 2, 2023
HomeSportsIPL GT vs DC: दिल्ली कैपिटल्स का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला,...

IPL GT vs DC: दिल्ली कैपिटल्स का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला, जीत के लिए डेविड वॉर्नर की अग्निपरीक्षा

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़) GT vs DC:  आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन का 44वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा है। मुकबालें में दिल्ली कैपिल्स में टॉस जीता है। दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ये मैच जीतना दिल्ली के लिए काफी जरूर हो जाता हैं। तालिका में सबसे निचे स्थित दिल्ली के लिए सीजन में बरकरार रहने के लिए यहां से हर मुकाबले अपने नाम करने होगें। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के दिल्ली का ये फैसला इसी बात को लगाकर लिया गया है कि टीम के बल्लेबाज आज अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक अच्छा स्कोर खड़ कर सकेगें। वहीं दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर के लिए भी ये मुकाबला अग्निपरिक्षा साबित होगी।

 

गुजरात टाइटंस से जीत आसान नहीं

उधर, गुजरात टाइटंस के लिए ये सीजन काफी खास रहा है। इस सीजन में गुजरात ने 8 में से मात्र 2 मैचों में हार का सामना किया है। गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी भी बहतरीत गेंदबाजी कर रहे है। कप्तान हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद से अपना काम बखूबी कर रहे हैं। देखना होगा की इस मुकबले में गुजरात का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।

पिच रिपोर्ट

आज का मुकाबला गुजरात टाइटांस के होम ग्राउड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये स्टेडियम छक्के चौको के लिए काफी खास रहा है। बल्लेबाज यहा हमेशा से हि दिल खोलकर छक्के लगाते दिखाई देते है। हालांकि पिच अच्छे गेंदबाजों के लिए खास चुनौती भारी साबित नहीं रही है। तेज और स्पिन गेंदबाज यहां हमेशा अपना कमाल दिखाते है।

GT vs DC दोनों टीमों के प्लेंग-11

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शांत शर्मा फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), सॉल्ट (विकेटकीपर), राइली रूसो, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे, ईशांत शर्मा।

RELATED ARTICLES

Most Popular