Wednesday, June 7, 2023
HomeSportsKKR vs SRH: कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा IPL का...

KKR vs SRH: कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा IPL का 19 वा मुकाबला, यहां जानें संभावित प्लेइंग-11

- Advertisement -

KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 19वें मुकाबले में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दोनों ही टीम अपना पीछला मुकाबला जेत कर आ रही रही है। इस लिहाज से देखा जाए तो इस मैच को लेकर दोनों ही टीमों में आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। वहीं दोनो ही टीमों ने अब तक तीन-तीन मुकाबले खेले है जिसमें कोलकाता ने दो मुकाबलों में अपनी जीत दर्ज कि है। हालांकि हैदराबाद को ने आपने तीन मुकाबलों में मात्र एक मैच में ही जीत हासिल की है। कोलकाता आज के मैच को जीतकर तालिका में शिर्ष टीमों में बनी रहना चाहती है और हैदराबाद इस मुकबले को जीतकर आईपील में आगे बढ़ना चाहती है।

इडेन गार्डन की ऐसी होगी पिच

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इडेन गार्डन की पिच की बात की जाए तो हैदराबाद और कोलकाता के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है। ऐसे में हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेले गए मुकाबले में लंबी पारियां और चौके-छक्के दिख सकते हैं। मालूम हो, यहां खेले गए पिछले 5 मैच का आकलन करें तो पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन है। दोनों टीमों के पास कई धुरंधर बल्लेबाज है जो बड़ी पारियां खेलने में सक्षम में ऐसे में इस मैच में दर्शकों को काफी आनंद आने वाला है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, एन जगदीशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें- PBKS vs GT Highlights: पंजाब किंग्स पर गुजरात टाइटंस की जीत, गेंदबाज सैम करन ने आखरी ओवर में मैच को बनाया रोचक

RELATED ARTICLES

Most Popular