Friday, June 9, 2023
HomeSportsKL Rahual World Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले भारत को...

KL Rahual World Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल होने के चलते केएल राहुल टीम से बाहर 

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) KL Rahual World Test Championship: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने के चलते टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर हो चुके है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद आपने सोसल मीडिया के जरीए दि है। बता दे कि अब 20 मई तक भारत को उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी का चुनाव करना होगा।

के एल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि चोट के बाद मेडिकल टिम ने उन्हों दाहिने जांघ में सर्जरी का सुझाव दिया है। सर्जरी के कारण वो कई हफ्ते क्रिकेट से दूर रहेगें। ऐसे में उनका पूरा ध्यान चोट के बाद पूरी तरह फीट होकर देश के लिए क्रिकेट में वापसी करने का रहेगा।

मालूम हो कि 1 मई को आईपीएल के लखनऊ जायटंस और रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर को बीच मुकाबला खेला जा रहा था। मुकाबले में फिल्डिंग के दौरान केएल राहुल की दाहिनी जांग में खिचाव आ गया था। वहीं राहुल आईपीएल के पूरी सीजन से भी बाहर हो चुके है। केएल राहुल कप्तान के रूप लखनऊ जायटंस की तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। हैमस्ट्रिंग होने के बाद केएल राहुल को ये दूसरा झटका लगा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular