Thursday, June 1, 2023
HomeSportsRCB vs SRH: बैंगलोर और हैदराबाद आमने-सामने, आरसीबी ने टॉस जीतकर किया...

RCB vs SRH: बैंगलोर और हैदराबाद आमने-सामने, आरसीबी ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला 

- Advertisement -

 इंडिया न्यूज ( India News) RCB vs SRH: आईपीएल के 16वें सीजन के 65वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुकाबला शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा।आरसीबी की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दो बदलाव के साथ मैदान में उतरी है।

हैदराबाद आईपीएल सीजन से हुआ बाहर

सोमवार को गुजरात टाइटंस से हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले ही बाहर हो चुकी है। पिछले गेम में, वे लखनऊ सुपर जायंट्स से हार गए थे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पिछले मैच में  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। बैंगलोर ने राजस्थान को 59 रन पर ही रोक दिया था और इस 112 रन से बड़ी जीत हासिल की थी। बैंगलोर को प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए एक बार और ऐसे ही प्रर्दशन की जरुरत है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी।
सब्सीट्यूट्सः मयंक मारकंडे, टी नटराजन, विवरांत शर्मा, सनवीर सिंह, अकील हुसैन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।
सब्सीट्यूट्सः दिनेश कार्तिक, विजयकुमार वैशाक, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, केदार जाधव।

RELATED ARTICLES

Most Popular