Wednesday, June 7, 2023
HomeSportsRR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को दिया 203 रनों का...

RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को दिया 203 रनों का लक्ष्य,यशस्वी जायसवाल ने लगाया शानदार अर्धशतक

- Advertisement -

RR vs CSK: आइपीएल के 16वें सीजन का 37वां मुकाबला में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हो रहा है। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाया है। राजस्थान ने बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा। यशस्वी ने 43 गेंदो में चार छक्के और आठ चौके के मदद से 77 रन बनाए।


यशस्वी जायसवाल ने लगाया शानदार अर्धशतक

मुकाबले में राजस्थान को यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में टीम ने बगैर नुकसान के 64 रन बनाए।  जोस बटलर ने 21 गेंदो पर 27 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदो पर 34 रन की शानदार पारी खेली। वहीं देवदत्त पड्‌डीकल ने 13 गेंदो पर 27 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके शामिल हैं। कप्तान संजू सैमसन आज कमाल नहीं दिखा सकें और 17 गेंद पर 17 रन बना कर तुषार देशपांडे के हाथों अपना विकेट खो दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्‌डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, एडम जम्पा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : रियान पराग, कुलदिप सेन, डोनोवन फरेरा, एम अश्विन, केएम आसिफ।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह और महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अंबाती रायडु, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर।

RELATED ARTICLES

Most Popular