Friday, June 2, 2023
HomeSportsSRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला, कोलकाता...

SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला, कोलकाता ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) SRHvsKKR: आईपीएल के 16वें सीजन का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हो रहा है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कोलकाता अंक तालिका में आठवें और हैदराबाद नौवें पायदान पर है। दोनों टीमों के छह-छह अंक हैं।

कोलकाता ने किए दो बदलाव

कोलकाता ने 2 बदलाव हैं। जेसन रॉय और वैभव अरोड़ा की टीम में वापसी हुई है। डेविड वीजे और नारायण जगदीसन बाहर हुए हैं। कोलकाता में सुयश शर्मा बतौर इम्पैक्ट प्लेयर दूसरी पारी में शामिल होंगे। हैदराबाद में कार्तिक त्यागी इस सीजन पहला मैच खेल रहे हैं, टीम में मार्को यानसेन की भी वापसी हुई है। राहुल त्रिपाठी दूसरी पारी में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम का हिस्सा होंगे।

दोंनो टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी और टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर्स : राहुल त्रिपाठी, मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, उमरान मलिक।

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी और कुलवंत खेजरोलिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular