Friday, June 2, 2023
Homeटॉप न्यूज़Himachal News: बैंको के साथ-साथ मंदिरों में भी जमा हो रहे हैं...

Himachal News: बैंको के साथ-साथ मंदिरों में भी जमा हो रहे हैं 2000 के नोट

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को बैंकों में 2000 के नोटों को बदल ने का काम शुरू हो चुका है। जिस कारण जिला मुख्यालय स्तर पर बैंकों ने विशेष काउंटर भी लगाना शुरू कर दिए हैं। वहीं पहले ही दिन ऊना में 2-2 हजार के 2 करोड़ के नोट बैंकों में जमा किये गए। जहां मंडी में भी यही हाल देखने के मिला, कि वहा के लोग भी सुबह से बैंकों की लाइन में लगे रहे। जहां पहले दिन शिमला समेत कई अन्य जिलों में 2000 के नोट बदलवाने के लिए बैंकों में बहुत कम ही लोग आएं थे। हालांकि पेट्रोल-डीजल डलवाने के लिए भी लोंगो ने पेट्रोल पंपों पर 2000 रुपये के ही नोट दिए।

नोट बंद होने से मंदिरों में दिखा 2000 के नोटों में इजाफा

इस समय भक्त नयनादेवी के दरबार में 2000 के नोट चढ़ा रहे हैं,  जिससे 2000 के नोटों में इजाफा देखा गया है। बता दें कि रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद से 2-2 हजार के 357 नोट मंदिर न्यास को चढ़ावे के रूप में मिले हैं। ऐसे भक्तों ने 2000 नोटों के रूप में 7,14,000 का माता पर चढ़ावा चढ़ाया। बता दें जब से 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद से 20 मई को मंदिर न्यास को 234 नोट 2000 रुपये के प्राप्त हुए। 21 मई को 71 नोट प्राप्त हुए। 22 मई को 11 नोट प्राप्त हुए। ऐसे ही 3 दिन के अंदर शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में 2000 हजार के 191 नोटों का चढ़ावा चढ़ाया।

ये भी पढ़ें- Chamba News : अपना ही गांव छोड़ने को मजबूर हुए 21 परिवार, जानिए क्या हैं इसके पीछे की वजह

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular