Wednesday, June 7, 2023
Homeटॉप न्यूज़Himachal pradesh: CM सुक्खू की मां से डॅाक्टर के अभद्र व्यवहार पर...

Himachal pradesh: CM सुक्खू की मां से डॅाक्टर के अभद्र व्यवहार पर जांच कमेटी देगी रिपोर्ट

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal pradesh, हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की माता से नादौन अस्पताल में ठीक बर्ताव नहीं किया गया। इस मामले को लेकर जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी मामले की जांच कर रही है। नादौन अस्पताल में CM की माता माता से ड्यूटी पर तैनात डॅाक्टर का व्यवहार सही न होने के मामले में डॅाक्टर ने जवाब दिया है। जवाब आने के बाद हमीरपुर के सीएमओ आरके अग्निहोत्री ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है, जो मामले की जांच करके उच्च अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट देगी।

महिला CM की मां है, डॅाक्टर को नहीं था पता

नाइट में मौजूद डॅाक्टर को इस बात का कोई पता नहीं था कि वृद्ध महिला CM की मां हैं। डॅाक्टर के ऊपर CM की माता के साथ सही व्यवहार न करने और अस्पताल से दवाई न दिए जाने का आरोप लगा था। जब इस बात की जानकारी CM के पास तक पहुंची तो इस मामले की जांच के लिए कमेटी बैठी दी गई। जानकारी के मुताबिक ये मामला कुछ दिन पहले का है। CM की माता संसारो देवी अपने स्वास्थ्य जांच के लिए नादौन अस्पताल गई थी।

कमेटी कर रही मामले की जांच

हमीरपुर के सीएमओ आरके अग्निहोत्री ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी का गठित कर दी गई है। इस पूरे मामले की जांच हो रही है इसका खुलासा कुछ दिनों बाद निकलकर सामने आया है। इससे पहले भी अस्पताल में एक महिला की मौत हो जाने पर परिजनों ने डॅाक्टर पर समय से इलाज न करने का आरोप लगाया था। कमेटी जांच करके अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देगी, उसके बाद ही डॅाक्टर पर कार्रवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़े- Mukesh Agnihotri: मुकेश अग्नहोत्री (Mukesh Agnihotri) का शिमला चुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना, बोले- उनका दावा रह जाएगा सपना

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular