Friday, June 9, 2023
Homeटॉप न्यूज़Himachal: प्रदेश में बड़े फेरबदल की तैयारी, आईएएस, एचएएस अफसर होंगे...

Himachal: प्रदेश में बड़े फेरबदल की तैयारी, आईएएस, एचएएस अफसर होंगे ट्रांसफर

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही बड़े फेरबदल होने जा रहे हैं। जिसको लेकर बड़े लेवल पर तैयारियां चल रही हैं। बता दें कि प्रदेश में जल्द ही आईएएस और एचएएस अफसरों के तबातले होने जा रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के शिमला पहुंचते ही इस बात पर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। कुछ जिला उपायुक्तों सहित कई विभागाध्यक्षों को स्थानांतरित करने की कवायद तेज हो गई है। वहीं विधानसभा के बजट सत्र और नगर निगम शिमला चुनाव के कारण बीते 2 माहिनों से यह कवायद लंबित है।

कार्मिक विभाग की ओर से इस बात पर लिया जा सकता है फैसला

बता दें मंडी, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू और ऊना जिला में अभी पूर्व सरकार के समय नियुक्त किए गए उपायुक्त ही सेवाएं दे रहे हैं। वहीं आने वाले तबादला की सूची में इन 5 जिलो के उपायुक्तों को बदले जाने की संभावना है। बस इतना ही नही इसके अलावा कई विभागाध्यक्षों को भी बदलने की चर्चा हो रही है।  हालांकि अभी तक के बड़े स्तर पर सरकार ने उपमंडल अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य सचिवालय में सेवाएं देने वाले आईएएस और एचएएस अफसरों के महकमों में भी फेरबदल होने के आसार हैं। बता दें कि एक सप्ताह के अंदर कार्मिक विभाग की ओर से इस बाबत फैसला लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: अगर आप भी देखने जा रहे हैं धर्मशाला में होने वाले मैच, तो चुकानी पड़ेगी टिकटों की इतनी कीमत

RELATED ARTICLES

Most Popular