Wednesday, June 7, 2023
Homeटॉप न्यूज़IPL 2023: अगर आप भी देखने जा रहे हैं धर्मशाला में होने...

IPL 2023: अगर आप भी देखने जा रहे हैं धर्मशाला में होने वाले मैच, तो चुकानी पड़ेगी टिकटों की इतनी कीमत

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 और 19 मई को होने वाले हैं दो आईपीएल मैच। वहीं टिकटों की ज्यादा मांग होने के कारण फ्रैंचाइजी ने टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। क्रिकेट देखने वालो को धर्मशाला में मैच देखने के लिए अब टिकट महंगी मिलेगी। बता दें आपको कि मैच की ऑनलाइन मिलने वाली टिकटों की बिक्री में 1,000 रुपये वाले टिकट के दाम अब 1,500 रुपये हो गए हैं। वहीं जो टिकटें 1,200 रुपये की हैं उसके भी दाम बढ़ाकर 1,750 रुपये हो चुके हैं।

दोनों मैचों की टिकटों की बढ़ाई कीमत

दर्शकों में धर्मशाला में होने वाले दोनों मैचों को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह है। इसी वजह से इन मैचों को देखने के लिए टिकटों की डिमांड ज्यादा होगी हैं। ये देखते हुए फ्रैंचाइजी ने चुपचाप ही टिकटों की कीमत बढ़ा दि है। बता दें इस टाइम ऑनलाइन टिकट की बिक्री में 1,000 रुपये वाले वेस्ट स्टैंड-2 और ईस्ट स्टैंड-2 में टिकट 1,500 रुपये में मिल रहा है। वहीं 850 रुपये वाले नॉर्थ -2 (लेवल-1) का टिकट भी 1,500 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा 1,200 रुपये वाले नॉर्थ-1 स्टैंड और नॉर्थ-2 स्टैंड का टिकट अब 1,750 रुपये में ऑनलाइन मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- Water Cess Issue: वाटर सेस को लेकर हिमाचल और हरियाणा आमने-सामने, जानें पूरा मामला

RELATED ARTICLES

Most Popular