Friday, June 9, 2023
Homeटॉप न्यूज़Water Cess Issue: वाटर सेस को लेकर हिमाचल और हरियाणा आमने-सामने, जानें...

Water Cess Issue: वाटर सेस को लेकर हिमाचल और हरियाणा आमने-सामने, जानें पूरा मामला

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Water Cess Issue: हरियाणा और हिमाचल सरकार ने जल विद्युत की 172 परियोजनाओं पर वाटर सेस लगाने को लेकर आपस में तनातनी का माहौल बन गया है। जिसके चलते हरियाणा द्वारा आग्रह करने पर केंद्र के दखल के बावजूद भी हिमाचल सरकार के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे।

सेस को लेकर दोनों सरकारें आ गई है आमने-सामने

बता दें कि सुक्खू सरकार ने ये साफ कर दिया है कि जल विद्युत परियोजनाओं पर अब वाटर सेस लग कर रहेगा। उसके बाद हिमाचल सरकार ने बीच का विकल्प निकालते हुए, सेस को लेकर बातचीत का विकल्प भी सामने रखा है। इस संवाद के माध्यम से उनके बीच कुछ कम किया जा सकता है। पर फिर भी  हरियाणा सरकार ने वाटर सेस को लेकर स्वीकार करने से साफ माना कर दिया है। इसी वजह से अब दोनों सरकारें सेस को लेकर आमने-सामने आ गई हैं। जिसके बाद दोनों प्रदेशों ने भविष्य में वार्ता का विकल्प खुला रखा है।

रेट का मुद्दा सुलझाना होगा

वहीं सूत्रों के अनुसार, हिमाचल सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि हरियाणा सरकार जिन कंपनियों से बिजली खरीदती है, उसे उनके साथ ही रेट को लेकर मुद्दा सुलझाना होगा। प्रदेश सरकार उसमें उनकी इतनी मदद कर सकती है कि बातचीत के जरिये नए रेट को कम कराया जा सके।

ये भी पढ़ें- Himachal Weather: आज रहेगा हिमाचल में मौसम साफ, कल का दिन सीजन का हुआ सबसे गर्म रिकॉर्ड

RELATED ARTICLES

Most Popular