Saturday, March 25, 2023
HomeUnaअग्निपथ योजना युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर:...

अग्निपथ योजना युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर: कंवर

- Advertisement -

अग्निपथ योजना युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर: कंवर

इंडिया न्यूज, Una (Himachal Pradesh)

ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर (kanwar) ने केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना (Agneepath scheme) का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे युवाओं को सेना में भर्ती (join army) होकर देश सेवा का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत 4 वर्षों के लिए भर्ती किए गए युवाओं में से 25 प्रतिशत को पारदर्शी तरीके से सेना में आगे भी कार्य करने का अवसर मिलेगा।

4 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के उपरांत जब वह नौकरी छोड़ेंगे तो उन्हें सरकारी विभागों व कारपोरेशन में नौकरी के लिए अधिमान दिया जाएगा।

साथ ही उन्हें सेवा निधि पैकेज भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना के लिए वीरेंद्र कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी धन्यवाद किया है।

देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है हिमाचल प्रदेश

कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है तथा राज्य के बहुत से युवा फौज में जाकर देश सेवा का सपना देखते हैं।

अग्निपथ योजना से आरंभ होने से विशेष रूप से वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के युवाओं को लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी के दौरान उन्हें आकर्षक वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

युवाओं को मिलेगा विशेष लाभ

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को अग्निवीर कहा जाएगा।

अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है तो उसके परिजनों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ से ज्यादा की राशि ब्याज सहित दी जाएगी।

इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा। अगर कोई अग्निवीर दिव्यांग हो जाता है तो उसे बाकी बची नौकरी के वेतन के साथ-साथ 44 लाख तक की राशि दी जाएगी।

वीरेंद्र कंवर ने इस योजना से हिमाचल प्रदेश के युवाओं को विशेष लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : भाजपा की जनविरोधी नीतियों व फैसलों का एकजुट होकर करें विरोध: प्रतिभा सिंह

यह भी पढ़ें : कुल्लू के डोभी में पैराग्लाइडर क्रैश होने से 2 की मौत

Connect With Us : Twitter | Facebook

RELATED ARTICLES

Most Popular