Thursday, June 1, 2023
HomeऊनाChintpurni Mata Temple: चिंतपूर्णी में बोले डिप्टी सीएम, सरकार कर रही धार्मिक...

Chintpurni Mata Temple: चिंतपूर्णी में बोले डिप्टी सीएम, सरकार कर रही धार्मिक स्थलों का विस्तार

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Chintpurni Mata Temple, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। प्रदेश में कई विश्वविख्यात शक्तिपीठ भी है। देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं। मंगलवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने माता श्री चिंतपूर्णी से दिल्ली के लिए वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है। वोल्वो बस सेवा शुरू होने से पर्यटकों को आने में आसानी होगी। उन्होंने कहा मंदिर के लिए चाहे कोई पैसा दे या न दे, फिर भी इसका विस्तारीकरण किया जाएगा। देश-विदेश में रह रहे लोगों पर माता रानी की बहुत कृपा है। सिर्फ एक कदम पर ही मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 45 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है।

  • माता चिंतपूर्णी से दिल्ली के लिए शुरू हुई वोल्वो बस सेवा
  • डिप्टी सीएम मुकेश अग्नहोत्री ने दिखाई हरी झंडी
  • माता चिंतपूर्णी मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार देगी सहायता
  • केंद्र सरकार 45 करोड़ देने की घोषणा की है

शुरू की गई वोल्वो बस सेवा

इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने बताया कि हाल ही में हिमाचल पथ परिवहन निगम में 11 वोल्वो बसों को शामिल किया गया है। इन बसों के शामिल होने के बाद से निगम के बेड़े में कुल 76 वोल्वो बसें हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस वोल्वो बस सेवा के साथ प्रदेश के अन्य रूटों पर भी वोल्वो बस सेवा को के लिए रूट को प्रस्तावित किया गया है, जिसमें टापरी-चंडीगढ़ एयरपोर्ट, शिमला-जयपुर, शिमला-श्रीनगर एवं शिमला-दिल्ली एयरपोर्ट रूट को शामिल किया गया है।

निर्धारित किया गया किराया

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि इसके अतिरिक्त चिंतपूर्णी माता-खाटूश्याम जी, बाबा बालकनाथ जी-अमृतसर, बाबा बालकनाथ दियोटसिद्ध-दिल्ली के लिए भी बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस बस में एक तरफ का किराया 1040 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं, चिंतपूर्णी से चंडीगढ़ तक 500 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री, विधायक सुदर्शन सिंह बबलू, रंजीत सिंह राणा, प्रमोद कुमार, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन, डीएम एचआरटीसी अवतार सिंह, डीएम एचआरटीसी कुशल सिंह, आरएम सुरेश धीमान एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े- Cold Wave Himachal: 36 साल बाद मई में फिर लौटी ठंड,…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular