Wednesday, June 7, 2023
HomeऊनाUna news: डीजीपी ने यूनियन को दी चेतावनी, बोेले- ट्रक ऑपरेटर एलपीजी...

Una news: डीजीपी ने यूनियन को दी चेतावनी, बोेले- ट्रक ऑपरेटर एलपीजी सप्लाई को न करें बाधित

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Una news, ऊना: हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ऊना जिले के दो दिन के दौरे पर हैं। इस प्रवास के अंतिम दिन यानी की शुक्रवार को उन्होेंने पुलिस लाइन में अधिकारियोें के साथ अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निशा-निर्देश भी दिए।

कार्रवाईयों का लिया जायजा

डीजीपी संजय कुंडू ने एक वार्ता के दौरान कहा कि पुलिस विभाग की तरफ से इस वर्ष आपराधिक गतिविधियों के साथ-साथ अवैध खनन और नशा तश्करी समेत कई मामलों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस मौके पर डीसीपा ने आईओसीएल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट रायपुर में चल रहे ट्रक यूनियन के मामले पर भी अपने वक्तव्य दिए।

एलपीजी सप्लाई को बाधित न करें यूनियन

पुलिस महानिदेशक ने ट्रक ऑपरेटरों को सीधे शब्दों में एलपीजी सप्लाई को बाधित न करने की चेतावनी दी है। संजय कुंडू ने कहा कि अगर यूनियन सप्लाई को बाधित करते हैं तो इस घटना पर पुलिस कड़ा संज्ञान लेंगी और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े- Remedies For Healthy Hair: आप भी हैं अगर बालों की समस्या…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular