Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार को जिला परिषद सभागार ऊना में जिला प्रशासन के साथ केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं एवं जिला स्तर की योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली और प्राकृतिक कृषि, नशामुक्ति तथा मोटा अनाज की खेती को लेकर अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने की अपील की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि जिला स्तर पर जो अधिकारी केंद्रीय व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं, उनके कार्यों से प्रदेश सरकार को श्रेय प्राप्त होता है।
- राज्यपाल ने योजनाओं को लेकर की समीक्षा
- जिला परिषद सभागार ऊना में जिला प्रशासन के साथ हुई समीक्षा
- राज्यपाल ने अधिकारियों को सकारात्मक सोच के साथ योजना पर काम करने को कहा
अधिकारी लोगों को योजना के बारे में करें जागरूक- राज्यपाल
राज्पाल शिव प्रताप शुक्ल ने समीक्षा में अधिकारियों से केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और योजना को लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में कार्यों को पूरा करने के साथ ही उसमें गुणात्मकता पर भी ध्यान रखना होगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं के लिए जागरूक किए जाने की जरूरत है।
अधिकारियों में योजनाओं की कमी को बताने की सामर्थ होनी चाहिए- राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि सभी अधिकारी योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए मुख्य आधार होते हैं। योजनाओं को लागू करने से पहले अधिकारी स्वयं इन योजनाओं से संतुष्ट होने चाहिए तभी वे समर्पण से कार्य कर पाएंगे। अगर योजनाओं से लोगों को लाभ हो रहा है तो उस पर दृढ़ता से काम करना चाहिए। यदि योजना में कोई कमी है तो अधिकारी के अंदर इतनी सामर्थ होनी चाहिए कि वह इन कमियों से सरकार को अवगत करा सके। तभी योजनाओं और लोगों के न्याय कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- Himachal Tourism: हिमाचल में सात घंटे में 15 हजार लोग पहुंचे अटल टनल, देश-विदेश से आ रहे पर्यटक