Tuesday, March 28, 2023
HomeUncategorizedहिमाचल के स्वारघाट में ब्रेक फेल होने से पैरापिट से टकराकर पलटी...

हिमाचल के स्वारघाट में ब्रेक फेल होने से पैरापिट से टकराकर पलटी गाड़ी, चालक की मौत

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, Himachal News : नेशनल हाई-वे-205 चंडीगढ़-मनाली हाई वे पर स्वारघाट से चार किलोमीटर की दुरी पर ब्रेक फ़ैल होने से टकराकर पलटी गाड़ी। धारकांशी में साहिनबाग दिल्ली से मनाली जा रहे पिकअप वाहन की ब्रेक फेल हो गई, और वाहन अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकरा गया और पलट गया। इस हादसे में वाहन चालक को नालागढ़ अस्पताल के लिए ले जाया गया, लेकिन रस्ते में ही उसकी मौत हो गयी। जबकि अन्य दो घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए नालागढ़ एफआरयू में भर्ती कराया गया है।

घायलों को एम्बुलेंस में एफआरयु नालागढ़ ले जाया गया

 car overturned after hitting the parapit Due to brake failure

सुचना से पता चला की पिकअप में कुल छह लोग थे। इनमे से चालाक के साथ दो लोग बैठे हुए थे, और पीछे तीन लोग सवार थे। पीछे बैठे तीन लोग सुरक्षित हैं। सभी घायलों को सीएचसी स्वारघाट की एम्बुलेंस में एफआरयु नालागढ़ ले जाया गया। आपको बता दे की ये लोग कारपेंटर का काम करते थे और मनाली ठेकेदार के पास लकड़ी का काम करने जा रहे थे।

कारपेंटर का काम करने जा रहे थे मनाली 

आपको बता दे की पिकअप वाहन में प्लाई बोर्ड व अन्य लकड़ी और जरुरी सामान भी भरा हुआ था। मृतक पिकअप चालक की पहचान मोमहीन उम्र 29 वर्ष पिता का नाम कलवा चितवाना के रूप में की जा रही है। चालक मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। घायलों में रासिद, पिता का नाम अनवर तथा इरसाद अहमद पिता का नाम तामीर हुसैन जो की चितवन मेरठ उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। जिनकी उम्र 25 व् 29 बताई जा रही है। इस खतरनाक हादसे के बाद रोड पर जाम लगा रहा और पुलिस थाना स्वारघाट की पुलिस टीम ने वहां पहुंच कर करवाई स्टार्ट कर दी है।

ये भी पढ़ें : जीवन धारा मोबाइल एंबुलेंस सेवा से अस्पताल से बाहर अति दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंची स्वास्थ्य सेवाएं

ये भी पढ़ें : शिमला में आरोपी को पकड़ने गई महिला कांस्टेबल पर हुआ हमला, दंपति ने दांतो से काटा

ये भी पढ़ें : आईफा अवॉर्ड 2022 इवेंट हो चूका है शुरू, बॉलीवुड की महान हस्तियां पहुंच रही यस आइलैंड

ये भी पढ़ें : जयराम सरकार द्वारा विद्यार्थियों को 41550 रूपये की कीमत वाले डेल कंपनी के लैपटॉप आवंटित, पूरी खबर पढ़ें

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

Sachin
Sachin
Learner , Hardworking , Aquarius hu toh samajh lo kya kya hounga .....
RELATED ARTICLES

Most Popular