Friday, June 9, 2023
HomeमौसमHimachal Weather: हिमाचल में मौसम का मजाज बदला, ऑरेंज अलर्ट के बीच...

Himachal Weather: हिमाचल में मौसम का मजाज बदला, ऑरेंज अलर्ट के बीच लाहौल स्पीति में बर्फबारी

- Advertisement -

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिया के चलते मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी कई जगह बर्फबारी जारी रही। रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर एक फीट बर्फबारी हुई। लाहुल स्पीति के कुकुमसेरी में 5.9, केलंग में दो सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। वहीं प्रदेश के कई अन्य क्षेत्रों में भारी वर्षा व कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है।

  • हिमाचल में लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज
  • 22 अप्रैल तक ऐसा ही बना रहेंगा मौसम

22 अप्रैल तक मौसम का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरूवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 22 अप्रैल तक हिमाचल में मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। इस मंगलवार को करीब 2 सप्ताह बाद प्रदेश में मौसम ने करवट बदली।

लाहौल स्पीति में ताजा बर्फबारी

वहीं , जिला लाहौल स्पीति के पट्टन घाटी के जहालमा गांव में सुबह से हो रही बर्फबारी। लगातार हो रही बारिश व बर्फीबारी से सड़को पर पत्थर गिर रहे है, वहीं लाहौल स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों से आग्रह किया कि कृपया अनावश्यक यात्रा से बचें।

ये भी पढ़ें- Himachal Weather: मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट, अटल टनल के पास देखने को मिली ताजा बर्फबारी

RELATED ARTICLES

Most Popular