Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते भारी बारिश होने की आशंका है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। प्रदेश में 18 और 19 अप्रैल को मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत कुछ क्षेत्रों में बारिश से भारी बारिश और ओलावृष्टि होने का अंदेशा जताया गया है। वहीं इस मौसम के पूर्वानुमान के बाद प्रदेश कृषि विभाग ने किसानों और बागवानों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
- प्रदेश में 18 और 19 अप्रैल को मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट
- भारी बारिश और ओलावृष्टि होने का जताया जा रहा अंदेशा
वैज्ञानिक डॉ. पंकज सूद ने किसानों को दि जानकारी
जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र मंडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पंकज सूद ने कहा कि गेंहू की फसल तैयार होने वाली है और बारिश को लेकर खेतों में पानी की निकासी को लेकर उचित्त प्रबंध करने किसानों के लिए जरूरी है। इसके साथ किसान सरसों की फसल की कटाई को अभी टाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि सब्जियों में भिंडी और फ्रासबीन की बिजाई को लेकर शुरू की गई बिजाई को भी किसान कुछ दिनों के लिए टाल सकते हैं। मौसम खराब होने के कारण इन सब्जियों की बुआई करने से फसल को नुकसान पहुंच सकता है। पंकज सूद ने कहा कि बागवानी को लेकर बागवान एंटी हेलनेट का अपने बागीचों में प्रयोग करें। इससे ओलावृष्टि वाले क्षेत्रों में सेब की फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसके साथ क्षेत्रों में विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार अपनी फसलों की रक्षा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Himachal News: बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती की गाड़ी बीच सड़क में पलटी