Friday, June 2, 2023
HomeमौसमHimachal Weather: हिमाचल के शिमला में तेज बारिश, 8 मई तक मौसम...

Himachal Weather: हिमाचल के शिमला में तेज बारिश, 8 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश दर्ज की जा रही है। प्रदेश में मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच रोहतांग, बारालाचा और कुंजुम दर्रा में बर्फबारी हुई। वहीं, लद्दाख की जंस्कार घाटी को जोड़ने वाला दारचा-शिंकुला-जंस्कार मार्ग पर बर्फबारी होने से बंद हो गया। प्रदेश की राजधानी शिमला समेत कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। भारी बारिश से चौपाल की 40 पंचायतों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मंगलवार को शाम तक प्रदेश भर में 15 सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई। कांगड़ा में बारिश होने से गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

  • हिमाचल में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट
  • प्रदेश में 8 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना
  • प्रदेश में तेज बारिश होने से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान

बारिश होने से गेहूं की फसलों को नुकसान

सिरमौर जिलें में तेज बारिश होने से गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ। मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि प्रदेश में लगातार बारिश होने से उपज को मंडियों में पहुंचानें में देरी हो रही है। खेतों में नमी होने से गेहूं के सड़ने का खतरा ज्यादा हो गया है।

प्रदेश में 8 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की तरफ से प्रदेश के कई इलाकों में आज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में लगातार बारिश होने से गेहूं और सेब की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश में 8 मई तक मौसम खराब रहने की बात रही गई है। 5 मई को प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।

इसे भी पढ़े- Cucumber Benefit: गर्मियों में दिल को स्वस्थ रहने के लिए…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular